Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bharmour: तहसील होली का चोली संस्पेंशन पुल टूटा, रावी में गिरे 2 ट्रक, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल

भरमौरः जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली को एकमात्र जोड़ने वाला लोक निर्माण विभाग भरमौर का चोली संस्पेंशन पुल जो कि होली से 10 किलोमीटर खडामुख की तरफ है जिस पर शुक्रवार शाम साडे सात बजे के करीब जल विद्युत परियोजना में कार्यरत 2 डिपर के उसमें रास्ते को पार करते समय संस्पेंशन पुल के टूट जाने से दोनों डिपर गहरी खाई में जा गिरे भरमौर पुलिस द्वारा रैस्कयू कर दोनों ड्राइवरों को निकाला जा रहा है। पुल के टूटने से होली तहसील का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है, जिसमें काफी वाहन व निजी व सरकारी बसें भी फंस गई है,

एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि पुल के टूटने की जानकारी मिली है, घायलों को निकालकर तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अधिषाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर संजीव महाजन ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल पर तुरंत वैकल्पिक पुल की शनिवार को व्यवस्था की जाएंगी व छोटी वाहनों को तुरंत निकाला जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि पुल की भार क्षमता 9 टन थी जबकि कंपनी को बार -बार दिशा निर्देश देने पर भी दो-दो लोड गाड़ियों को एक साथ निकाला जा रहा था।

Exit mobile version