बल्क ड्रग पार्क के लिए फूटी कौड़ी नहीं दे पाई थी BJP : Deputy CM Mukesh Agnihotri

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए औपचारिकताओं को पूरा करने का कार्य कांग्रेस की सरकार कर रही है। भाजपा की सरकार के समय चुनाव से पहले केवल चुनावी स्टंट हेतु शिलान्यास करवाया गया था, जबकि ₹1 भी बजट नहीं दिया गया था। मुकेश.

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए औपचारिकताओं को पूरा करने का कार्य कांग्रेस की सरकार कर रही है। भाजपा की सरकार के समय चुनाव से पहले केवल चुनावी स्टंट हेतु शिलान्यास करवाया गया था, जबकि ₹1 भी बजट नहीं दिया गया था। मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस की सरकार में 13 फरवरी को हिमाचल प्रदेश बल्क ड्राइंग पार्क को कंपनी के रूप में कॉर्पोरेट मंत्रालय में पंजीकृत करवाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने नई दिल्ली दौरे के दौरान बल्क पार्क का मामला उठाया ।मैं दिल्ली गया मैंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के समक्ष बल्क ड्रग पार्क को धन देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है तो ऐसे में इस योजना के लिए बजट का प्रावधान केंद्र को करना चाहिए यह बात रखी गई थी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने पहले ही वायदा किया है कि भाजपा केवल और केवल ओछी राजनीति करेगी,फूटी कौड़ी नही देगी, गुमराह करेगी ,काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क को पूरा करने का काम कांग्रेस करेगी और सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ही कर सकती है,यह वायदा किया गया था जिसे पूरा किया जा रहा है।। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के नेता उछल कूद ना करे। बल्क ड्रग पार्क का कार्य कांग्रेस पार्टी जिम्मेदारी के साथ करेगी।मुकेश ने कहा कि हरोली क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क को आदर्श बल्क ड्रग पार्क सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि वायदा किया था और आज इस पर काम किया जा रहा है ।

225 करोड़ की किस्त पहुंची

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के आधारभूत ढांचे को बनाने के लिए 225 करोड रुपए की पहली किस्त हिमाचल सरकार के पास पहुंच गई, आगामी कार्रवाई अब की जा रही है।केंद्र का आभार है, बाकी राशि भी जल्द लेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश की ओर से खर्च करने की बात होगी वह भी किया जाएगा ,जो बेहतर से बेहतर इस बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए किया जा सकता है वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के समक्ष भी हम लगातार इस मसले को लेकर जाते रहेंगे।मुकेश ने कहा कि यह बल्क ड्रग पार्क रोजगार निवेश और आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए एक आदर्श स्थापित करेगा और इसके लिए कांग्रेस सरकार कृत संकल्प है।

आधारभूत ढांचा करेंगे विकसित

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस पार्क की स्थापना के लिए जो भी आधारभूत ढांचे की जरूरत है उसे स्थापित किया जाएगा ,बिजली, पानी स्वच्छता, सड़कें सहित अन्य जो भी जरूरत होंगी उन सब को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से इस कार्य पर कार्य करेगी और जल्द ही इसके लिए निगरानी समिति का भी गठन होगा ताकि यह कार्य आगे बढ़ सके।

हताशा निराशा हैं भाजपा के नेता

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हार के बाद भाजपा के नेता हताशा निराशा के दौर से निकल रहे है ।सत्ता हाथ से निकल गई है भाजपा इस बात को पचा नहीं पा रही है ।उन्होंने कहा कि अभी तो दास्तां शुरू नहीं हुई है और भाजपा के नेता अभी से परेशान हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अब भाजपा के नेता सब्र करें अपने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के कथन से कुछ सीखे ।उन्होंने भी भाजपा के नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा सरकार 5 वर्ष के लिए है और हम जनता से किए वायदे को पूरा करेंगे और जनता के बीच विकास को लेकर के जाएंगे और विकास में हिमाचल प्रदेश को आगे रखें ।

हिमाचल के हिस्से के लिए हर जगह लड़ेंगे लड़ाई

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का हिस्सा लेने के लिए हर जगह बात रखी जाएगी, लड़ाई लड़ी जाएगी, केंद्र हो, पंजाब हो या हरियाणा हो ,हम हर जगह अपनी बात को रखेंगे। उन्होंने कहा कि पानी की बात हो, चंडीगढ़ की बात हो, योजनाओं की बात हो, हमें अपना हिस्सा लेना है। हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवाज को बुलंद करना है और कांग्रेस का नेतृत्व इसके लिए हर संभव प्रयास करेगा।मुकेश ने कहा कि भाजपा कर नहीं पाई, भाजपा कभी आवाज नहीं उठा पाई लेकिन कांग्रेस आवाज भी उठाएगी और हमारा प्रयास होगा कि हम हिमाचल का हिस्सा लेकर रहे।

- विज्ञापन -

Latest News