Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP नेता कौल सिंह ने प्रभावितों से मिलकर उन्हें दिया हरसम्भव सहयोग का भरोसा, साथ ही बाँटी खाद्य सामग्री

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : बीते दिनों दुर्गम 15/20 क्षेत्र की कूट पंचायत के अंतर्गत भूसंख्लन की चपेट में आने से पूरे सुरु गाँव को बहुत खतरा पैदा हों गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार को भाजपा नेता कौल सिंह ने सुरु गाँव का दौरा किया, उनके साथ भाजपा मंडलाध्यक्ष रामपुर कुलबीर खूंद विशेष रूप से मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मिलकर सवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें हर सम्भव सहयोग देने की बात कही और 15परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरित की। कौल सिंह ने कहा स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पास में बनी विद्युत् परियोजना से निकलने वाले पानी के रिसाव से भारी भूस्खलन के चलते भूमि धंसाव होने से यें स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे आज पूरा सुरु गाँव खतरे की जद में है।

उन्होंने कहा उक्त गाँव में 9 परिवार पूरी तरह से बेघर हों चुके है,लोगों की जमीन सहित अन्य फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है,अन्य कई घरों में भी दरारे आयी है, जिससे यहाँ के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। संभावित खतरे को देखते हुए फिलहाल प्रभावितों को गांव के एक मंदिर में ठहराया गया है। गांव में राशन सहित अन्य जरूरी वस्तुओ की कमी से और गाँव को जोड़ने वाली सड़क एक माह से अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।

उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से मांग है कि उक्त गाँव की अवरुद्ध सड़क को जल्द बहाल करें तथा प्रभावित ग्रामीणों को शीघ्र अति शीघ्र विस्थापित कर उन्हें तत्काल आवश्यक मुलभुत सुविधायें मुहैया करवाने सहित उनके राहत एवं पुनर्वास कार्य को युद्ध स्तर पर करने व जल्द नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए। इस मौके पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष ब्लॉक रामपुर रुपेश्वर सिंह, आर्यावर्त्त सोसाइटी रामपुर इकाई महामंत्री ओम बगई,उप प्रधान क्याओ पंचायत दलीप नीलटू आदि मौजूद रहें।

Exit mobile version