Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP तैयार कर रही UP, में चुनावी फौज, पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों को देगी ट्रेनिंग

लखनऊः लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा अपनी चुनावी फौज तैयार कर रही है। इसके पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इन ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर गाजियाबाद से होने जा रही है, जो एकदम दिल्ली से सटा हुआ है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराने के लिए गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे।

अलग अलग सत्रों में उपमुख्यमंत्री के अलावा सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्यप्रताप शाही, एममलसी महेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे।चौहान ने बताया कि इसमें पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के अध्यक्ष और सदस्यों सहित कुल 122 चुनिंदा माननीय बुलाए गए हैं। इसमें कुल 7 सत्र चलेंगे। सभी का विषय अलग अलग होगा। भाजपा महामंत्री ने बताया कि गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है।

19 और 20 अगस्त को बिठूर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी। 20 और 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रामप्रताप ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से इन लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के विचार के साथ लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका के बारे भी अवगत कराया जायेगा।

 

Exit mobile version