Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SDM रामपुर के माध्यम से BJP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, डिनोटिफाई सरकारी कार्यालयों को की जनता के हित में रखने की मांग

रामपुर बुशहरः भाजपा मंडल रामपुर ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को एसडीएम रामपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा कर मांगा की कि हिमाचल में हाल ही बनी कांगेस सरकार ने बदले की भावना से जन विरोधी काम करने के सारे रिकाड तोड़ दिए हैं, जिसके लिए प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इसी प्रकार वर्तमान सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा रामपुर में खोले गए सभी संस्थान जैसे उप तहसील ज्यूरी, उप-तहसील थैली – चक्टी, हिमाचल लोग निर्माण विभाग डीविजन ननखरी, सब-डीवीजन खोलीघाट, हिमाचल विद्युत विभाग सब-डीवीजन नीरथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर को बन्द कर जन विरोधी कार्य किया है। इसके लिए जतना वर्तमान सरकार को कभी माफ नहीं करेंगी।

भाजपा रामपुर मंडल आपके माध्यम से वर्तमान सदसर से गुजारिश करती है कि उक्त डी-नोटिफाईड किए गए सभी संस्थानों को तुरन्त प्रभाव से जनहित में खोले जाएं, नहीं तो भाजपा रामपुर मंडल जनहित में जनता के साथ सड़कों पर उत्तर कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अंदोलन करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो न्यायलय में भी इस विषय को मजबूती से उठाएंगी।

 

 

 

Exit mobile version