विज्ञापन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर में रोटरी क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन

आईटीआई के 50 प्रशिक्षुओं ने महादान किया।

जोगिंदरनगर (राजीव बहल) : जोगिंद्रनगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डोहग में रोटरी क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि शिविर में करीब पचास से अधिक प्रशिक्षुओं ने रक्त का दान किया। इस दौरान आईटीआई की प्रधानाचार्य ई नवीन कुमारी और समस्त स्टाफ ने भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपना सहयोग दिया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से रेटेरियन एन.आर.बरवाल , मेजर ज्ञान चंद बरवाल, सचिव विनोद राठौर, डॉक्टर भाग चंद ठाकुर, अजय ठाकुर, डॉक्टर अनिल चौहान, बेली राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंडी से आई ब्लड बैंक की टीम के सदस्यों आनंदस्वरूप शर्मा, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार और विनोद कुमार द्वारा अपना बहुमूल्य योगदान देने पर रोटरी क्लब जोगिंदर नगर द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य ई नवीन कुमारी ने रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर, सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर से आए डाक्टर की टीम का धन्यवाद किया।

Latest News