बिजली की चोरी करने वालों पर बोर्ड ने कसा शिकंजा, वसूला 3 लाख से अधिक का जुर्माना

नूरपुर (पंकज कौशल) : पिछले दो दिन से बिजली बोर्ड ने छापामारी अभियान के तहत बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसा हुआ है। विद्युत मंडल नूरपुर के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर की अगुवाई में नूरपुर व जसूर में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक अभियंता शंकर दयाल, भूपेंद्र कुमार व.

नूरपुर (पंकज कौशल) : पिछले दो दिन से बिजली बोर्ड ने छापामारी अभियान के तहत बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसा हुआ है। विद्युत मंडल नूरपुर के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर की अगुवाई में नूरपुर व जसूर में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक अभियंता शंकर दयाल, भूपेंद्र कुमार व आशीष कुमार सहित बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता व फील्ड स्टाफ छापामारी अभियान में शामिल रहा।

वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर ने बताया कि बोर्ड ने बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बिजली की चोरी के तीन मामले, घरेलू बिजली के कनैक्शन से व्यवसायिक कनैक्शन चलाने के 8 मामले व एक बिजली की लाइन पर 5-6 कनैक्शन ( गैर कानूनी एक्सटेंशन) चलाने के 15 मामले पकड़े गए।

उन्होंने बताया कि बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से करीब 3 लाख 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान करीब 42 हजार यूनिट की अत्याधिक खपत पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड का औचक छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा व बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News