Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

होली की तरफ जा रही बोलेरो कैंपर रावी नदी में गिरी, एक का शव बरामद, एक लापता

भरमौर(महिंद्र पटियाल): जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की सर्पिली सडको पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं जो भी गाडी गिरती है क्रैस वैरियर के अभाव से सीधे नदी या डैम में जा गिरती है व पानी में समा जाती है लेकिन संबंधित विभागों द्वारा इससे कोई भी सबक आज तक नहीं लिया गया जिससे काफी युवाओं को अपनी जान से हाथ भी धोना पड रहा है

शनिवार सुबह भी एक बोलेरो कैंपर खडामुख -होली सडक मार्ग पर लामू से होली की तरफ जा रही थी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जो की डली नामक स्थान पर चालक द्वारा संतुलन खो जाने पर सीधे रावी नदी में जा गिरी यह घटना सुबह सवा सात बजे की है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी होली व भरमौर की टीम घटनास्थल पर पंहुची व स्थानीय लोगों, व अग्नि शमन केन्द्र खडामुख के कर्मचारियों की मदद से बाहन को ढूंढने की तलाश शुरू की गई लेकिन अत्यधिक पानी होने के कारण बाहन का कोई सुराग नहीं लगा बाद में डैम का पानी रोके जाने के बाद बाहन पानी के खाली होने पर दिखने लगा जिसमें चालक मृतक चैन लाल पुत्र जय राम गांव हिबरा डाकघर दुनाली उप तहसील धरवाला उम्र 35 वर्ष का शव बाहन के कुछ ही दूरी पर मिल गया जबकि एक अन्य व्यक्ति इन्द्र सिंह पुत्र जय सिंह गांव व डाकघर गैहरा उम्र 39 वर्ष का शव नहीं प्राप्त हो पाया व उसको ढूंढने की तलाश जारी है भरमौर थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया की मृतक चालक चैन लाल के शव का पोस्टमार्टम होली स्वास्थ्य केंद्र में करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है व भरमौर थाना में 279/304 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, मृतक को भरमौर प्रशासन की तरफ से 25000 रू की सहायता राशि दे दी गई हैघटना की पुष्टि डी एस पी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है

Exit mobile version