Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वर्ष 2024 के अंत तक Bilaspur जिले में नजर आएगी ट्रेन, Railway ने तय किया लक्ष्य

बिलासपुर : सामरिक महत्त्व की भानुपल्ली. बिलासपुर. बैरी. बरमाणा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन 2024 अंत तक विस्थापितों के शहर तक क्लीयर हो जाएगी। रेलवे विकास निगम की ओर से यह लक्ष्य निर्धारित किया है और लक्ष्य हासिल करने के लिए द्रुतगति से काम चल रहा है। खास बात यह है कि न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मैथड पर आधारित इस रेलवे लाइन पर धरोट से बिलासपुर तक कुल 16 में से आठ टनल अब तक ब्रेक.थ्रू हो चुकी हैंए जबकि शेष का कार्य जारी है। धरोट से लेकर बरमाणा तक कुल 20 टनल बनेंगी। इस प्रोजेक्ट पर सात हजार करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक जिला की पंजाब से सटी सीमा धरोट से लेकर बैरी बरमाणा तक रेलवे लाइन की लंबाई 6301 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि रेल पटरी की चौड़ाई 1676 मिलीमीटर यानी 10676 मीटर हैए जबकि कालका.शिमला की पटरी की चौड़ाई एक मीटर है।

ऐसे में पूरे हिमाचल प्रदेश में 1676 मिलीमीटर चौड़ाई की पटरी वाली यह पहली ब्रॉडगेज रेलवे लाइन है। धरोट से लेकर बैरी बरमाणा तक रेलवे लाइन चार चरणों में कंप्लीट की जाएगी। पहले तीन चरणों की सरकारी जमीन की एफसीए क्लीयरेंस हो चुकी हैए जबकि चौथे चरण की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। फाइनल अप्रूवल के बाद अगली कार्रवाई आरंभ की जाएगी। इसके साथ ही निजी जमीन अधिग्रहण को लेकर भी कार्रवाई जारी है। इसके अलावा 45031 हैक्टेयर निजी जमीन हैए जिसे अक्वायर करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रि या जारी है।

चौथे चरण में बध्यात से लेकर बरमाणा तक कुल 2143 छोटे.बड़े पेड़.पौधे कटेंगेए जिसमें से 1021 बड़े पेड़ हैंए जबकि 1082 छोटे पेड़.पौधे तथा 40 बांस हैं। खास बात यह है कि जितने भी पेड़.पौधे कटेंगेए उससे दोगुना पौधे रोपित किए जाएंगे। वहींए रेलवे विकास निगम के सहायक महाप्रबंधक अनमोल नागपाल का कहना है कि 2024 अंत तक रेलवे लाइन का कार्य बिलासपुर तक 52 किलोमीटर पूरा कर लिया जाएगाए जिसके लिए तेज गति से काम चल रहा है। जिला उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि रेलवे लाइन का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के तहत पूरा करने के लिए वह खुद टाइम.टू.टाइम कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।

Exit mobile version