Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैबिनेट मंत्री Yadvinder Goma ने संभाला कार्यभार, नई जिम्मेदारी के लिए सीएम और पार्टी नेतृत्व का जताया आभार

शिमला (गजेंद्र) : नवनियुक्त मंत्री यादवेंद्र गोमा ने सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया है। नए सचिवालय भवन में यादवेंद्र गोमा को कमरा नंबर 625 अलॉट किया गया है, जहां पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आज यादवेंद्र गोमा ने कार्यभार संभाला। इस दौरान सचिवालय पहुंचने पर फूल-मालाओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यादवेंद्र गोमा ने नए जिम्मेदारी के लिए सीएम और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

इस मौके पर यादवेंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ प्रदेश हित में काम कर रही है, जिसमें वे भी आगे बढ़कर काम करेंगे। मुख्य्मंत्री जिस भी विभाग का जिम्मा सौंपेंगे, उसमें निष्ठा के साथ काम किया जाएगा। वहीं कांगड़ा की अनदेखी के भाजपा के आरोपों को लेकर यादवेंद्र गोमा ने कहा कि कांगड़ा के साथ किसी भी तरह अनदेखी नहीं हुईं हैं। उनके मंत्री बनने से पहले कांगड़ा को एक मंत्री और दो केबिनेट रैंक सहित अन्य जिम्मेदारियां दी गई थी और अब दो मंत्री कांगड़ा जिला को मिल गए हैं जो कांगड़ा के विकास के लिए काम करेंगे।

Exit mobile version