Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नूरा सिस्टर को बुलाना प्रशासन का गलत फैसला, हिंदू जागरण मंच करेगा विरोध

सुजानपुर (गौरव जैन) : कसौली जिला सोलन के माता मनसा देवी मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नूरा सिस्टर को बुलाने पर हिंदू जागरण मंच एवं हिंदू समाज उग्र हो गया है और विरोध स्वरूप एक मांग पत्र सोलन जिला प्रशासन को सौंपा गया है, जिसमें साफ शब्दों में कहा गया है कि हिंदू मंदिरों धार्मिक अनुष्ठानों में केवल हिंदू गायक ही अपनी प्रस्तुतियां देंगे अन्य समुदाय को सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन इस फैसले को बदलें और नूरा सिस्टर के स्थान पर अन्य किसी भी गायक को कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए बुलाए।

हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनीष चौहान सुजानपुर जिला हमीरपुर में इस संबंध में सोलन जिला प्रशासन से आग्रह किया है, कि माता मनसा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में नूरा सिस्टर को बुलाना सही बात नहीं है। इससे पहले मंडी और बैजनाथ में इनका विरोध किया गया है और प्रशासन ने उनके कार्यक्रम रद्द किए हैं। ऐसे में समय रहते सोलन प्रशासन उनका कार्यक्रम रद्द करके अन्य किसी कलाकार को मौका दें। अन्यथा हिंदू जागरण मंच एवं हिंदू समाज स्थानीय पंचायत प्रशासन का घेराव करेंगे और जिसकी सारी जिम्मेवारी सोलन जिला प्रशासन की होगी।

मनीष चौहान ने कहा कि इसके संबंध में कसौली जिला सोलन में मांग पत्र सौंपा गया है लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की संध्या से पहले जल्द से जल्द इस पर फैसला हो और नूरा सिस्टर का कार्यक्रम रद्द किया जाए। हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनीष चौहान ने कहा कि नूरा सिस्टर माता मनसा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित संस्कृत संध्या में गायकी नहीं करेंगी उनके स्थान पर हिंदू समाज का कोई भी गायक कार्यक्रम करें इसके लिए प्रशासन को पत्र सौंपा गया है।

Exit mobile version