Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal Pradesh: डलहौजी में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 1 की हुई मौत, 6 घायल

भरमौर: डलहौजी के बनीखेत-खैरी मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। हादसा बनीखेत के दुलार गांव के पास हुआ, जहां एक मारुति ऑल्टो कार (जेके 08पी 6770) अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

यह हादसा दोपहर में हुआ, जब कार बनीखेत से खैरी जा रही थी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही खैरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मृतक लड़की का परिवार जम्मू-कश्मीर के हातमस्का गांव का रहने वाला है। वे अपने रिश्तेदारों से मिलने हिमाचल आए थे। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को सिविल अस्पताल डलहौजी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Exit mobile version