Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल की बसों में कैशलेस टिकट जल्द, एचआरटीसी और स्टेट बैंक के बीच करार

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द ही अपनी बसों के अंदर किराए के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस माध्यम से यात्री बसों के अंदर किराए का नकद भुगतान के अतिरिक्त डेबिट कार्ड, यूपीआई एवं एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं। रोहन चन्द ठाकुर, प्रबंध निदेशक, हिमाचल पथ परिवहन निगम का कहना है कि इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच में करार हुआ है। बसों के अंदर टिकट मशीनों में कैशलेस भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से प्रथम चरण में Rेडिट, डेबिट कार्ड एवं यूपीआई द्वारा स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी स्थानों पर इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। फायदे: बस किराए के लिए खुले पैसे की समस्या से निजात। खुले पैसों के कारण परिचालक और यात्रियों के बीच वाद-विवाद से निजात। किराये से छूट पाने वाले यात्रियों को जीरो किराये पर यात्र की शुरुआत होगी, जिससे परिवहन निगम रियायतों का आंकलन कर सकेगा।

Exit mobile version