Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किया एक और बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित : राजीव बिंदल

शिमला (गजेंद्र) : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने एक और बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कतर में भारत के पूर्व नौसैनिक जिनको फांसी की सजा सुनाई जा चुकी थी, नरेन्द्र मोदी के हस्तक्षेप से 8 में से 7 अधिकारी सकुशल भारत पहुंच गए हैं और भारत इसको एक अलग दृष्टि से देख रहा है, आनंदमयी दृष्टि से देख रहा है।

राजीव बिंदल ने कहा कि भारत आज उस स्थिति पर पहुंचा है, जिस स्थिति पर कभी यूनाईटिड स्टेट को देखा जाता था। उनके देश का कोई भी नागरिक जब दुनिया में कहीं भी फंस जाता था, तो वो अपनी पूरी ताकत के साथ जूझते हुए उस इंसान को बचाकर लाते थे। आज भारत का जो व्यक्ति है, उसके जीवन की एहमियत को मोदी जी ने बताया है और हमने देखा कि कैसे रशिया और यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ, 30 हजार विद्यार्थी वहां पढ़ रहे थे। दोनों देशों को युद्धबंदी के लिए मजबूर किया और अपने देश के छात्रों को सुरक्षित वापिस लाने का करिश्मा मोदी जी ने कर दिखाया और दूसरे देश के बच्चो ने भी भारत के झंडे उठाकर अपनी जान को बचाकर वहां से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढा।

राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में दुनिया के अंदर जितने भी ऑपरेशन भारत की सरकार ने किए, जगह-जगह जहां युद्ध हुए वहां से भारतीयों को एशियाई मूल के वासियों को निकालने में मदद करना, यह भारत ने बखूबी करके दिखाया है। आज नरेन्द्र भाई मोदी के कारण देश फक्र के साथ कह सकता है कि नेतृत्व हो तो ऐसा जिसके कारण देश का प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित महसूस करता है, सम्मानित महसूस करता है, आत्म सम्मान के साथ दुनिया के अंदर अपना जीवन यापन करता है, यह मोदी के कारण संभव हुआ है।

Exit mobile version