बाबा बालक नाथ मंदिर में झंडा रस्म के उपरांत हुआ चैत्र मेले का आगाज

हमीरपुर (कपिल) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटिसद्ध में मंगलवार को झंडा रस्म के साथ चैत्र मेले का आगाज हुआ। मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने झंडा रस्म पूरी की हैं। पौणाहारी के दरबार में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा बालक नाथ मन्दिर महंत श्रीश्रीश्री 1008 राजेन्द्र गिरी.

हमीरपुर (कपिल) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटिसद्ध में मंगलवार को झंडा रस्म के साथ चैत्र मेले का आगाज हुआ। मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने झंडा रस्म पूरी की हैं। पौणाहारी के दरबार में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा बालक नाथ मन्दिर महंत श्रीश्रीश्री 1008 राजेन्द्र गिरी जी मुख्यरूप से उपस्थित रहे है। इससे पूर्व उपायुक्त ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आहुतियां डालीं। मंदिर के मुख्या धुने के पास झंडा रस्म अदा की गई। झंडा रस्म पूरी होते ही मंदिर परिसर पौणाहारी व दूधाधारी के जयकारों से गूंज उठा। 13 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालु बाबा की गुफा के दर्शनों के लिए पहुंचे। इस दौरान चकमोह गांव के सैंकड़ों की तादाद बाबा के भक्त जत्थे सहित चकमोह से दियोटसिद्ध पैदल यात्रा करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान इन भक्तों ने सदियों से चली आ रही झंडा की रस्म अदा की हैं। देश-विदेश से आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से बाबा जी की गुफा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

हालांकि दियोटिसद्ध में दो दिन पहले से ही श्रद्धालु बाबा के दरबार पंहुचना शुरू हो गए थे। मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर को 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया है। इस दौरान मंदिर परिसर की साफ सफाई के लिए मात्र आधा घंटा दर्शनों की रोक रहेगी। इसके अलावा मेलों के दौरान दियोटिसद्ध पंहुचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था के साथ-साथ बाबा की नगरी आने वाले अपंग श्रद्धालुओं के लिए विशेष नि:शुल्क गाड़ियों की व्यवस्था गेट नंबर 1 पर कर रखी है, जो अपंग व वृद्ध श्रद्धालुओं को गेट नंबर 2 से होते हुए मंदिर परिसर के मुख्या गेट तक पंहुचाने का काम करेंगी। बैरियर से आगे बिना अनुमति किसी भी गाड़ी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के चलते दियोटिसद्ध के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह जगह साइन बोर्ड व कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। चैत्र मेलों के लिए झंडा रस्म कि अदायगी में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा, उपमंडलाधिकारी (ना.) शशिपाल शर्मा, डीएसपी लालमन, एसएचो बडसर प्रवीण राणा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, पूर्व जिला परिषद अमीचंद, देवेंद्र राणा, विशाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दियोटिसद्ध में परंपरागत तरीके से झंडा रस्म अदा होते ही चैत्र मेले शुरू हो गए हैं। 13 अप्रैल तक चलने वाले मेले के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन की तरफ से हर सुविधा मुहैया करवाने के इंतजाम किये गये है। मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला रखा जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इन मेलों के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मिल सके इसके हर संभव प्रयास किए गए हैं।

उपायुक्त ने निभाई सदियों से आ रही परंपरा, चबूतरे से किए बाबा के दर्शन

चैत्र मेले में मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डा. आकृत्ति शर्मा ने आम महिलाओं की तर्ज पर सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए चबूतरे में नत मस्तक होते हुए बाबा की गुफा के दर्शन किए। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के चबूतरे से दर्शन करने का यह संदेश जाता है कि पूर्वजों से चली आ रही परंपराओं को भविष्य में भी स्थापित रखा जाए।

- विज्ञापन -

Latest News