चंबा: खुफिया विभाग में तैनात ASI Arun Kumar की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

चंबा जिले के किहार बाजार में आईबी में तैनात जोगिंदर नगर से संबंध रखने वाले एएसआई अरुण कुमार

हिमाचल: चंबा जिले के किहार बाजार में आईबी में तैनात जोगिंदर नगर से संबंध रखने वाले एएसआई अरुण कुमार कि बुधवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण का शव किहार पुलिस स्टेशन से मात्र 80 मीटर दूर सड़के किनारे पड़ा मिला। जिसकी सूचना मिलते ही चंबा के एसपी, एसडीएम किहार, स्थानीय डीएसपी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया। ताकि घटना की गहनता से जांच हो सके।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।

अरुण कुमार का एक बेटा है जो की 10+1कक्षा में पंजाब के होशियारपुर में पढ़ता है तथा अरुण की पत्नी पूजा भी बेटे के साथ होशियारपुर में ही रहती है। चंबा पुलिस ने घटना की जानकारी सुबह अरुण कुमार की पत्नी पूजा को होशियारपुर मे दी। चंबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार की पत्नी पूजा अपने बच्चे सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है जबकि जोगिंदर नगर से उसके परिवार के सदस्य बाद दोपहर चंबा के किहार के लिए रवाना हुए। अरुण कुमार की पत्नी हाउसवाइफ है जबकि उसके ससुर जोगिंदर नगर के राजस्व विभाग मे सुपरीटेंडेंट व माता शकुंतला जोगिंदर नगर के चौंतड़ा ब्लॉक से सेवानिवृत हुई हैं। अरुण कुमार की हत्या पर पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर,प्रदेश प्रवक्ता पंकज जमवाल ने शोक प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठी करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

- विज्ञापन -

Latest News