चम्बा (मोहम्मद आशिक़): शिक्षा खंड कल्हेल में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चंबा द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 70 शिक्षकों ने भाग लिया और नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने की नवीनतम विधियों और तकनीकों को सीखा।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराना था, ताकि वे नन्हे-मुन्ने बच्चों को रोचक और प्रभावी तरीके से पढ़ा सकें। इस दौरान शिक्षकों को खेल-खेल में पढ़ाई, कहानी कहने की कला, बच्चों की रुचि बढ़ाने के तरीके और मानसिक विकास से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
शिक्षकों ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएं उनके लिए बेहद लाभदायक साबित होती हैं, क्योंकि इससे वे अपने शिक्षण कौशल में निखार ला सकते हैं। उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंबा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यशाला के समापन अवसर पर संबंधित अधिकारियों ने शिक्षकों को उन्हें अपने विद्यालयों में सीखी गई नई शिक्षण विधियों को लागू करने के लिए प्रेरित किया।