Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंबा स्वास्थ्य विभाग ने की मेडिकल स्टोर में छापेमारी,दुकानदार ने नहीं दिया बरामद दवाओं का हिसाब

चंबा: चंबा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरोल में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। यह कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में की गई। जानकारी में बताया गया है कि सरोल पंचायत में एक दवा की दुकान के निरीक्षण के दौरान दुकानदार वहां मौजूद दवाओं का रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया। दुकानदार स्वास्थ्य विभाग के समक्ष यह रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया कि उसके पास कितनी दवाएं हैं और कितनी बेची गईं।

जबकि नियमानुसार इस तरह का रिकॉर्ड रखना जरूरी है।दवा विक्रेता के इस लापरवाह और गैरजिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए विभाग को यह सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। विभाग ने संबंधित दुकानदार को अगले दो से तीन दिन के भीतर इस संबंध में लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि चंबा में प्रतिबंधित दवाओं की अवैध तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं।

ऐसे में लोग समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते रहते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग चंबा पिछले कुछ समय से इस मामले में गंभीरता से सक्रिय है। इसका प्रमाण पिछले कुछ दिनों में चुराह और भरमौर में ऐसी दुकानों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा सकता है।

Exit mobile version