Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चम्बा : भूस्खलन से नकरोड-हिमगिरी मार्ग अवरुद्ध, चार पंचायतों का संपर्क कटा

चम्बा(मोहम्मद आशिक़) : बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण नकरोड से हिमगिरी को जाने वाला मुख्य मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गया है, जिससे चार पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीमें मार्ग को बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हालांकि, लगातार हुई बारिश और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सड़क का डंगा लगाने में दिक्कतें आ रही हैं।

ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क मार्ग को बहाल करने की मांग की है, ताकि आवश्यक सेवाएं बहाल हो सकें और लोगों की रोजमर्रा की मुश्किलें कम हो सकें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मार्ग को यातायात योग्य बना दिया जाएगा।

Exit mobile version