चम्बा(मोहम्मद आशिक़) : विकास खंड कार्यालय तीसा में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मनरेगा के तहत हो रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति चेयरमैन कौशल्या देवी ने की। इस दौरान पंचायत समिति के सदस्यों ने विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों की स्थिति की जानकारी दी और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।
बैठक में मनरेगा के तहत चल रहे सड़क निर्माण, सिंचाई सुविधा, जल संरक्षण, भूमि सुधार और अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आ रही समस्याओं को बैठक के दौरान उठाया, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इसके साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की स्थिति पर भी चर्चा की गई और सुनिश्चित किया गया कि मजदूरों को समय पर भुगतान किया जाए।
वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी महेश चंद ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मनरेगा कार्यों की निगरानी करते रहें और लोगों को इससे अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास करें। बैठक में विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सचिव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।