Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal में Christmas के दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, प्रदेश के 7 शहरों में माइनस में गया तापमान

शिमला : हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस के दिन किन्नौर, लाहौल, चंबा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश के सात शहरों मंडी के सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, रिकांगपियो, सियोबाग और मनाली का तापमान भी माइनस में चला गया है। इससे सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान के जमाव बिंदु से नीचे गिरने की वजह से पानी की पाइप जमनी शुरू हो गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 25 और 26 दिसंबर को हल्के हिमपात का पूर्वानुमान लगाया है। इससे पहले ही प्रदेश में शीत लहर चलने लगी है।

अधिक ऊंचे क्षेत्रों के साथसाथ मैदानी इलाकों में ठंड का ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सात शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। विजिबिलिटी कम होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी इलाकों के लिए शीत लहर और घने कोहरे का ताजा अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मैदानी जिले बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में दोपहर तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम हो सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है। वही सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.6, भुंतर में माइनस 0.5, कल्पा में माइनस 3.2, केलांग में माइनस 7.4, मनाली में माइनस 0.4, कुकुमसेरी में माइनस 7.9, रिकांगपिओ में माइनस 1.4 डिग्री सैल्सियस रहा।

Exit mobile version