नवरात्रि के पहले दिन मां श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में गूंजे जयकारे, दर्शनों को उमड़ी भीड़

कांगड़ा (मनोज) : माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बाहरी राज्यों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु लाइनों में लगकर व मां के जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे थे। चैत्र नवरात्र के पहले दिन काफी भीड़ मंदिर में.

कांगड़ा (मनोज) : माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बाहरी राज्यों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु लाइनों में लगकर व मां के जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे थे। चैत्र नवरात्र के पहले दिन काफी भीड़ मंदिर में देखने को मिली। नवरात्र को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए थे वही मंदिर को रंग बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया गया है। नवरात्रि के 9 दिन माता रानी के 9 रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि के पहला दिन माता शैलपुत्री की आराधना की जाती है।

श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में कंजक पूजन करके कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर शीश नवाया।

डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने कहा कि कहा कि शहर में वन वे व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी ओर दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों के बड़े वाहनों को कांगड़ा बाई पास व छोटे वाहनों को शहर के भीतर आने की ईजाजत होगी। उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। वहीं अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। वहीं चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर ने मां के दर शीश नवाया व 9 दिनों तक चलने वाले शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया व उचित दिशा निर्देश भी दिए।

- विज्ञापन -

Latest News