Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बाल विकास परियोजना रामपुर द्धारा वो दिन योजना के तहत बुशहर बीएड कालेज नोगली में लगाया जागरूकता शिविर

रामपुर बुशहर: बाल विकास परियोजना रामपुर द्धारा वो दिन योजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन बुशहर बीएड कालेज नोगली में किया गया । कार्यक्रम में बच्चो ने चित्रकला एवं नारालेखन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका विषय मासिक धर्म एवं स्वछता और अनीमिया था। नारालेखन प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I कुमारी अंजू ने द्वितया स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता के तहत मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रजनी ने द्वितया स्थान प्राप्त किया I. चिक्तिसक विभाग से मिनाक्षी और चन्द्रिका शर्मा ने मासिक धर्म के दौरान किषोरियों के स्वास्थ्य समबन्धि व्यवहार व मासिक धर्म के बारे मे मिथक व भ्रान्तियां के बारे मे जानकारी दी उन्होंने कहा की महीने के दोरान सफाई एवं स्वछता के लिए रोज स्नान करे. नैपकिन लगाने से पहले और बाद में हाथ धोए लगभग छ : घंटे में पेड को बदले जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाल ने विभाग द्वारा बेटी की सुरक्षा हेतु समाज एवं परिवार में नैतिक एवं आध्यात्मिक जागृति लाने, बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के दृष्टिगत बालिकाओं में कम वजन व अनीमिया की समस्या को दूर करने व आं०वा० केन्द्रों व पाठषालाओं में बालिकाओं की उपस्थिति सुनिष्चित करने हेतु जानकारी दी । बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर श्री शशि ठाकुर ने वो दिन योजना कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी । बा० विकास परि0 अधिकारी रामपुर ने वो दिन योजना, किशोरियों, गर्भवती धात्री, सुपोष्ण क्या है और क्यों आवश्यक है और बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी दी उन्होंने मासिक धर्म के दौरान मिथक व भ्रान्तियां को नही उपनाने को कहा और सषक्त महिला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, और बाल बालिका सुरक्षा योजना के बारे मे जानकारी दी।

Exit mobile version