Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नगर परिषद रामपुर जिला स्तरीय फाग मेले को लेकर हुई बैठक, इस बार 18 देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : नगर परिषद रामपुर द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नगर परिषद अध्यक्षा प्रिति कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जहां स्थानीय विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, वहीं रामपुर में बसंत आगमन के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय फाग मेले को लेकर भी चर्चा की गई। वही जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी रामपुर सुरजीत नेगी ने बताया कि इस बार फग मेले में 18 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जो देवी-देवताओं के साथ आए देवलु बेहतरीन परंपरागत भेषभूषा के साथ झलकियाँ दिखाएंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवताओं को रहने व खाने-पीने का इंतजाम नगर परिषद द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मेला 9 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। होली के दूसरे दिन से ही यह मेला शुरू हो जाएगा।

खुड्डी जल नाग के देवता को भी इस बार निमंत्रण दिया जाएगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस दौरान नगर परिषद में चल रहे विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न वार्डों के पार्षद वह नगर परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं, बता दें कि यह पारंपरिक व ऐतिहासिक मेला है जो राजा महाराजाओं के समय से चलता आ रहा है। इस मेले में स्थानीय देवी-देवताओं के साथ-साथ आसपास के देवी-देवता भी भाग लेते हैं। यह मेला रामपुर में राजदरबार में आयोजित किया जाता है। इस मेले का आयोजन बसंत आगमन के अवसर पर किया जाता है।

Exit mobile version