नूरपुर (पंकज कौशल) : नूरपुर शहर में आए दिन लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने हेतु नूरपुर प्रशासन द्वारा शहर में वन वे ट्रैफिक को आज मंगलवार से प्रभावी रूप से लागू कर दिया जाएगा। जिलाधीश की नोटिफिकेशन के बाद प्रशासन द्वारा शहर में वन वे ट्रैफिक को लागू करवाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ डट गया है। इसी कड़ी में सोमवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह तथा डीएसपी विशाल वर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि मंगलवार से वन वे ट्रैफिक प्रणाली लागू कर दी जाएगी। जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि पिछले कुछ समय से नूरपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह विषय जिलाधीश महोदय के संदर्भ में लाकर वन वे ट्रैफिक की नोटिफिकेशन लागू करवाई गई।
एसडीएम ने बताया कि शहर में चौपहिया वाहनों की एंट्री चौगान बाजार से शहर को जाने वाली सड़क से होगी जबकि कोर्ट रोड तथा न्याजपुर से चौपहिया वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। एसडीएम ने बताया कि कोर्ट रोड से वार्ड नम्बर 4 की पार्किंग तक वाहन आ सकते है जबकि न्याजपुर से हनुमान मंदिर पार्किंग तक वाहन शहर में आ सकते है। पार्किंग से आगे वाहनों की एंट्री निषेध रहेगी। वहीं चौगान में हाउसिंग बोर्ड कालोनी तथा पार्किंग स्थल से वाहन चौगान की तरफ निकल सकते है। एसडीएम ने बताया कि अनलोडिंग-लोडिंग के लिए शहर के बाजार में सर्दियों के सीजन में रात 7 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तथा गर्मियों के सीजन में रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक समय सीमा निर्धारित की गई है। एसडीएम ने बताया कि वन वे ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए बाजार में दुकानों के आमने सामने लगाए जाने वाले दो पहिया चालकों के लिए पार्किंग स्थल चयनित करने के लिए नगर परिषद को पत्र प्रेषित किया गया है।
इस संदर्भ में डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि नूरपुर शहर में वन वे ट्रैफिक को प्रभावी तथा सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नियमित रूप से शहर में लगा दी गई है जो वन वे ट्रैफिक को लागू करवाने में लोगों को जागरूक तथा निर्देशित करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों की अववेहलना करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वन वे की उल्लंघना करने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा।