Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Sukhu ने रेड रन मैराथन को दिखाई हरी झंडी, AIDS जैसी बीमारी के प्रति बढ़ रही है लोगों में जागरूकता

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को ऐतिहासिक रिज मैदान से रेड रन मैराथन को हरी झंडी दिखाई। यह मैराथन राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा लोगों में एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए करवाई गई। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, सीपीएस संजय अवस्थी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एड्स कंट्रोल के लिए एड्स कंट्रोल सोसाइटी बेहतरीन काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश के करीब 75 लाख जनसंख्या में अनुमानित 7100 एड्स के मामले हैं। इनमें 5300 मामले कंफर्म है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ी है। लोग पहले एड्स की बीमारी के बारे में जिक्र करने में डर महसूस करते थे, लेकिन अब जागरूकता बढ़ाने के बाद लोग इस बीमारी की बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि समय पर यदि इस बीमारी का पता चल जाए, तो मरीज का इलाज करने में आसानी होती है। इससे मरीज की उम्र को दवा के द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष राहत पैकेज जारी करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावितों तक राहत पहुंचने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विशेष पैकेज में कहां किस तरह कट लगाया जाना है, इस पर भी उनका पूरा ध्यान है।

Exit mobile version