Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Sukhu मांग रहे लोगों से पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला

शिमलाः हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोगों से मैसेंजर के जरिए पैसे मांग रहे हैं, दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसों की डिमांड की जा रही हैं। अज्ञात बदमाशों ने फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री की फोटो लगाई है और मैसेंजर से संदेश भेजकर लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही हैं। हालांकि CMO ऑफिस और CM के IT सेल की ओर से इस बारे में साइबर सेल को अभी तक शिकायत नहीं भेजी गई हैं। बावजूद इसके साइबर सेल ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले हिमाचल के पूर्व राज्यपाल आर्लेकर का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। सीएम की फोटो लगे फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसमें लिखा जा रहा है कि मेरे फ्रेंड के पास मेरे 20 हजार हैं। उसका अकाउंट नहीं चल रहा है, ऐसे में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर रहा हूं। कई लोगों से पैसें मांगे भी जा रहे हैं। इस बारे में जब मुख्यमंत्री से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वे ज्यादा फेसबुक चलाते नहीं है, लेकिन विजिलेंस ने पूरा मामला दर्ज कर लिया हैं। इसके बाद मजाकिया तौर पर सीएम ने कहा कि पैसे मांगने वाला काफी कम पैसे मांग रहा है। शायद उसे भी पता चल गया कि हिमाचल के मुख्यमंत्री गरीब हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि विजिलेंस मामले की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version