Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Sukhu ने केंद्र सरकार से किया आग्रह, Himachal Pradesh के लिए बढ़ाया जाए आपदा कोष

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से राज्य के लिए आपदा निधि बढ़ाने का अनुरोध किया है क्योंकि यह प्रदेश् दुर्गम स्थलाकृति और जलवायु स्थितियों के कारण विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से कमजोर है। वह केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह द्वारा रविवार को वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के मुरारी देवी और चंबा जिले के जोत में डॉपलर मौसम रडार स्थापित करने के बाद उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, शिमला के समीप कुफरी में 15 जनवरी 2021 को डॉपलर मौसम रडार लगाया गया और इन दो अतिरिक्त रडार के साथ ही राज्य का 70 प्रतिशत इलाका मौसम पूर्वानुमान के तहत आएगा। सुक्खू ने कहा कि आदिवासी किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का करीब 30 फीसदी क्षेत्र इन रडार के दायरे में नहीं आएगा। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री से इन जिलों के लिए अतिरिक्त रडार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में किन्नौर जिले में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है इसलिए यह अहम है कि पहले ही एहतियाती कदम उठाते हुए उचित मौसम पूर्वानुमान व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बादल फटने की इन घटनाओं ने इलाके में खासतौर से बिजली परियोजनाओं को काफी नुकसान पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये रडार सभी दिशाओं में 100 किलोमीटर के दायरे में भारी बारिश, गरज के साथ छीटें और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगा पाएंगे तथा राज्य के लिए क्षेत्र विशेष पूर्वानुमान तथा चेतावनी में सुधार लाने में मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि इससे मौसम निगरानी क्षमताएं भी बढ़ेंगी और सटीक आकंड़ें मिलेंगे जिससे प्रशासन को मौसम संबंधी आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पहले से बंदोबस्त करने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version