Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Sukhu आज देंगे दून विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोंड़ों की सौगातें

नालागढ़/बद्दी : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज 12 अप्रैल को औद्योगिक नगरी बद्दी के दौरे पर दून विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोंडों रुपयों की सौगातें देंगे । मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दून विधानसभा क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार प्रात: हैलीकैपटर द्वारा बरोटीवाला ग्राऊंड में उतरेंगे जिस के बाद सड़क मार्ग से चल कर डिग्री कालेज में बरोटीवाला में कक्षाओं का शुभारम्भ करेंगे।

उसके उपरांत सन सिटी में बने साईकल ट्रैक का शिलान्यास करने के पश्चात मुख्य मन्त्री लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता बददी के कार्यालय एवम् आवास परिसर बद्दी का शिलान्यास करने के पश्चात करने के पश्चात दून के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व राम कुमार चौधरी के निवास स्थान हरिपुर संड़ोली पर भोजन करने के बाद हररायपुर-चुनरी संर्पक मार्ग पर पर 180.20 मीटर लंबे डबल लेन पुल के निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी टूर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री इस के पश्चात कल्याण पुर में नव निर्मित महिला पुलिस थाना भवन का उदघाटन करेंगे। जिसके पश्चात हनुमान चौक बद्दी में एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जन सभा को सम्बोधित करने के पश्चात हैलीकप्टर से शिमला वापिस जाएगे। औधोगिक नगरी बददी में मुख्यमंत्री का पहला दौरा है जिस के लिए लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दून के विधायक व सीपीएस राम कुमार ने लोगों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम आने की अपील की है।

Exit mobile version