Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Sukhu के स्वास्थ्य में सुधार, जल्द लौटेंगे शिमला : नरेश चौहान

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द शिमला लौटेंगे, अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री का स्वास्थय अब बिलकुल ठीक है और वे एक दो दिन मे शिमला वापिस आ जाएंगे। सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच दिन पहले ही आईसीयू से बाहर आ गए हैं। अब प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। मुख्यमंत्री अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। नॉर्मल तौर पर खाने-पीने के अलावा ई-ऑफिस से जरूरी फाइलें भी निपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टरों की सलाह पर अगले कुछ दिन आराम कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने जरूरी काम व फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द प्रदेशवासियों के बीच पहुंचने वाले हैं।

We are now on WhatsApp. Click to join

केंद्र सरकार से अभी तक आपदा से जो प्रदेश का नुकसान हुआ है उसके आंकलन के लिए केंद्र सरकार की टीमों ने कई बार प्रदेश का दौरा किया और हमें उम्मीद थी की केंद्र सरकार इस बारे मे प्रदेश की मदद करेगी, लेकिन प्रदेश को केंद्र सरकार से अभी तक कोई भी मदद नहीं मिली है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार को चाहिए था की इस भीषण आपदा से निपटने के लिए प्रदेश की सहायता करते। प्रधनामंत्री जिस तरह से हिमाचल से लगाव की बात करते है वे लगाव अब कहां गया। मुख्यमंत्री ने अपने संसाधनों से प्रदेश के लोगों की आपदा मे मदद की और आपदा से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान की है।

क्रिप्टो करेंसी घोटाले मे प्रदेश सरकार ने पूरी तत्परता से काम करके इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और इस घोटाले मे शामिल लोगों की गिरफ्तारियां की और प्रदेश सरकार किसी भी दोषी को नहीं बक्शेगी और सारे आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

Exit mobile version