Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Sukhu की हिमाचल सरकार 17 मार्च को पेश करेगी अपना पहला बजट

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश सरकार का पहला वार्षिक बजट 17 मार्च को पेश होगा, जबकि यह 29 मार्च को पारित होगा। बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल को इसका समापन होगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने 14 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है। इसके बाद राजभवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्यपाल की सत्र बुलाने की अनुमति के बाद अब इस संबंध में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने भी सत्र की बैठकों की अस्थायी रूपरेखा जारी कर दी है। इसके अनुसार 14 मार्च को 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्यों के देहांत की स्थिति में उनके शोकोद्गार से होगी। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट की प्रथम और अंतिम किस्त का पारण होगा।

Exit mobile version