Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चम्बा : चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटी में कर्नल Surendra Singh Thakur को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

चम्बा : चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटी गांव में प्रबुद्ध जनता ने वीर सपूत कर्नल सुरेंद्र सिंह ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में समाज के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया और उनके असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पूर्व सैनिकों, युवाओं, और बुजुर्गों ने शिरकत की। उपस्थित लोगों ने कर्नल सुरेंद्र सिंह ठाकुर के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और समाजसेवी व्यक्ति थे, जिन्होंने देश और समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित किया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से सम्बन्ध रखने वाले कर्नल सुरेंद्र सिंह ठाकुर की आरंभिक शिक्षा चकलू और मुंबई से हुई। जिसके बाद उच्च शिक्षा DAV होशियारपुर से पूरी करने के बाद सन् 1989 मे सेना की आर्मी मेडिकल कोर मे चयनित हुए। आर्मी मेडिकल कोर मे सेवाओं के दौरान विभिन्न पदों मे रहते हुए लखनऊ, इंदौर, पठानकोट, हैदराबाद, लेह, भटिंडा, सिक्किम मे देश के लिए समर्पित भाव से सेवाएं दी।

सन् 2018 मे चंडीगढ़ से आर्मी मेडिकल कोर मे कर्नल पद से सेवानिवृत होने के पश्चात वर्तमान मे ECHS के बक्लोह हॉस्पिटल मे ऑफिसर इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। कर्नल ठाकुर ने भारतीय सेना में रहते हुए देश की सेवा की और सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत थे।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और उनके सम्मान में दीप प्रज्वलन किया गया। साथ ही, कई लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।

Exit mobile version