बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए गठित हो कमेटी, ABVP ने कुल्लू प्रशासन से रखी मांग

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर बेसहारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। तो वहीं जिला कुल्लू भी अब इससे अछूता नहीं है। ऐसे में कई बार सड़कों पर बेसहारा पशु गाड़ियों की चपेट में भी आ जाते हैं और वह घायल अवस्था में ही सड़कों पर पड़े रहते हैं। इसके.

कुल्लू (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर बेसहारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। तो वहीं जिला कुल्लू भी अब इससे अछूता नहीं है। ऐसे में कई बार सड़कों पर बेसहारा पशु गाड़ियों की चपेट में भी आ जाते हैं और वह घायल अवस्था में ही सड़कों पर पड़े रहते हैं। इसके लिए अब सरकार को भी विशेष ध्यान देना होगा और जिला स्तर पर भी बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। इसी मुद्दे को लेकर ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के द्वारा एडीएम कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा गया।

वहीं एडीएम से मांग रखी गई की सड़कों पर भी जो घायल पशु घूम रहे हैं। उनका भी इलाज किया जाना चाहिए और हर सप्ताह पशु चिकित्सक भी जिला कुल्लू की सड़कों पर घूम रहे पशुओं के सेहत को जांचे। ज्ञापन देते हुए एबीवीपी कुल्लू इकाई के सचिव ऋषभ ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के विभिन्न उपमंडल में भी आए दिन यह समस्या देखने को मिल रही है और बेसहारा पशुओं के चलते लोगों की फसल भी खराब हो रही है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा जल्द एक कमेटी का गठन करें और सभी बेसहारा पशुओं को गौ सदन भेजने की भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

ताकि किसानों की फसल भी बर्बाद ना हो सके। ऋषभ ठाकुर ने बताया कि जिला कुल्लू की सड़कों पर भी कई पशु घायल घूम रहे हैं। ऐसे में अब उनका इलाज भी प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ताकि बेसहारा पशु चोट के चलते दम ना तोड़ सके। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी गांव-गांव जो आकर लोगों को इस वाले जागरूक कर रही है। ताकि लोग अपने पशुओं को सड़कों पर खुला ना छोड़ सके।

- विज्ञापन -

Latest News