Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sujanpur बस स्टैंड की सुधरेगी हालत, SDM के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया गड्ढे भरने का कार्य

सुजानपुर (गौरव जैन) : बदहाली के आंसू रो रहा सुजानपुर बस स्टैंड एसडीएम सुजानपुर के प्रयासों से अच्छी स्थिति में आने वाला है। अधिकारी के निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने बस स्टैंड सुजानपुर के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को विभागीय जेसीबी मशीनरी ने मुख्य बस स्टैंड पहुंचकर गड्ढा स्थल में मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया है। बाकायदा निर्माण सामग्री यहां पर पहुंच गई है। इसके साथ-साथ खुदाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अबकी बार उस स्थान को गड्ढा मुक्त बनाने का कार्य शुरू हुआ है, जिस स्थान को कोई भी विभाग अपना नहीं मानता था, जिसके चलते अक्सर यह स्थान गड्ढों से ही भरा रहता था। संबंधित विषय पर दैनिक समाचार पत्र दैनिक सवेरा ने भी इस विषय को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और कहा था कि दो विभागों के चक्कर में सुजानपुर बस स्टैंड का एक हिस्सा लगातार दम तोड़ रहा है। आलम यह है कि होली मेले के अवसर पर लोक निर्माण विभाग मुख्य सड़क को तो चकाचक करवा देता है, लेकिन जिस स्थान पर बसें इत्यादि खड़ी होती हैं, उस स्थान को ठीक नहीं किया जाता है।

इसका मुख्य कारण विभाग का यह मानना है कि यह स्थान लोक निर्माण विभाग के अधीन नहीं आता है। इस पर नगर परिषद अपना हक जताती है, इसलिए इसकी मरम्मत का कार्य भी नगर परिषद को ही करना होगा, लेकिन नगर परिषद अक्सर इस बात को लेकर पीछे हटती आई है कि यह स्थान उनका नहीं है। मतलब 2 विभागों की लड़ाई में सुजानपुर बस स्टैंड का एक हिस्सा लगातार बदहाली के आंसू रो रहा था और सबसे बड़ी बात इसी हिस्से पर दर्जनों बसें खड़ी होती थी। यहां पर ही सवारियां उतरती और बसों में चढ़ती थी। बहरहाल इस विषय पर उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि बस स्टैंड की हालत को सही किया जाए अधिकारी के पत्र का असर अब हो गया है। एक सप्ताह के भीतर ही विभाग ने सुजानपुर बस स्टैंड के गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया बस स्टैंड की हालत आदि दयनीय बनी हुई थी, जिस पर विभाग को पत्र लिखकर निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य शुरू किया है। उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि निजी एवं निगम प्रबंधन की बसों को एक-दो दिन यहां-वहां खड़े करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है, उसके बाद नियमित बस स्टैंड पर बसे खड़े होना प्रारंभ होंगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version