झूठी गारंटियों से कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को ठगा: Anurag Thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की अपनी झूठी गारंटियों से माताओं बहनों, किसानों, गरीबों और एससी, एसटी, ओबीसी

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की अपनी झूठी गारंटियों से माताओं बहनों, किसानों, गरीबों और एससी, एसटी, ओबीसी को ठगने के बाद अब कांग्रेस हमारे संतानों को भी ठगने की प्लानिंग कर रही है। एक ओर यह ठग हैं और दूसरी ओर हमारे मोदी जी हैं जिन्होंने जो कहा, सो किया। हमारी गारंटी के पूरे होने की गारंटी है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाएगी। कांग्रेस सामने हार को देख कर ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी कर रही है।

अनुराग ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर जिले में विभिन्न स्थानों पर लोगों को कांग्रेस की गलत नीतियों से आगाह करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस आपसे अलग अलग हथकंडे अपना कर वसूली तो करती ही है लेकिन इस बार उन्होंने आपकी मृत्यु के बाद भी आपसे वसूली जारी रखने का प्लान तैयार कर लिया है।
ठाकुर ने कहा कि आपकी मृत्यु के बाद वह आपकी संपत्ति हड़प कर आपके बच्चों के बजाय अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं। इसलिए आप सभी को कांग्रेस और उससे जुड़ी सभी पार्टियों से सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस संतान, संपत्ति, सनातन और सीमा विरोधी है। अनुराग ने कहा कि 10 वर्षों में पहले जो वंचित थे उन्हें वरीयता दी गई है।


ठाकुर ने युवाओं से कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। कई क्षेत्रों में हम आज वल्र्ड लीडर हैं। चाहे वह स्टार्टअप से लेकर स्पेस हो या साइंस से लेकर स्पोर्ट्स, हमारे युवा चारों ओर अपना परचम लहरा रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने अंत में देश के सभी लोगों खासकर नौजवानों से आग्रह करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्न में 18वें लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जोश के साथ वोटिंग करने अवश्य जाएं। यह अवसर 5 वर्षों में एक बार आता है इसीलिए प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

- विज्ञापन -

Latest News