शिमला: सूबे में चुनावी जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस ने अब पोस्टल बैलेट की वापसी के मुद्दे को तूल देना प्रारंभ कर दिया है। पोस्टल बैलेट की वापसी में देरी के मुद्दे पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। शिकायत में राज्य चुनाव विभाग को पोस्टल बैलेट जल्द मंगवाने के निर्देश देने का आग्रह किया गया है। कांग्रेस विधि विभाग के संयोजक प्रणय का कहना है कि पार्टी ने पहले इस मामले में राज्य निर्वाचन विभाग से शिकायत की, मगर विभाग की तरफ से कार्रवाई न होने पर पार्टी ने निर्वाचन आयोग से इस मामले की शिकायत की है। उनका कहना है कि पोस्टल बैलेट के समय पर न पहुंचना चिंता का विषय है।
हिमाचल विधान सभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को हो चुका है। चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं। चुनाव ड्यूटी में तैनात 59728 अधिकारियों व कार्मिकों के अलावा निर्वाचन विभाग ने 67559 सैन्य कर्मियों को भी पोस्टल बैलेट दिए। नियमों के तहत पोस्टल बैलेट मतगणना प्रारंभ होने से पहले संबंधित चुनाव अधिकारियों अथवा डाक के माध्यम से पहुंचने चाहिए। बीते रोज तक चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को दिए पोस्टल बैलेट में से 40128 वापस आ चुके हैं। जाहिर है कि आगामी 8 दिनों में करीब 19 हजार पोस्टल बैलेट वापस आने हैं। सैन्य कर्मियों को प्रदान किए गए पोस्टल बैलेट में से 18802 ही वापस आए हैं। पोस्टल बैलेट वापस आने में हो रही देरी को कांग्रेस मुद्दा बना रही है। दरअसल मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट ही गिने जाने हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस को डर है कि कहीं पोस्टल बैलेट आने में देरी होने की स्थिति में नजदीकी मुकाबले में मानी जा रही सीटों के नतीजों पर असर पड़ सकता है। लिहाजा पार्टी अब निर्वाचन आयोग के पास पहुंच गई है।