Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चार महीने में जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी Congress सरकार : राजीव बिंदल

शिमला (गजेंद्र) : डा. राजीव बिंदल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दिन-प्रतिदिन पूर्ण बहुमत के साथ जीत की ओर अग्रसर है। डा. बिंदल ने कहा कि शिमला क्षेत्र की जनता स्वीकार कर रही है कि भाजपा ने शिमला के विकास के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं। डा. बिंदल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केवल चार महीने में ही जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। कांग्रेस सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। नगर निगम चुनाव में एक भी ऐसी घोषणा कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार ने नहीं की है जिस पर इनका अपना कोई योगदान हो।

रोप-वे बनाने की बात करते हैं, 1500 करोड़ रुपए भाजपा सरकार द्वारा पर्वतमाला योजना के अंतर्गत पहले ही दे चुकी है। पानी देने की बात करते हैं, 1800 करोड़ रुपए की नई योजना पहले ही भाजपा सरकार शुरू कर चुकी है। कांग्रेस शिमला नगर निगम को लेकर दिशाविहीन है। भाजपा ने 40,000 लीटर मुफ्त पानी प्रति मास देने की घोषणा की है। शिमला के सौंदर्यीकरण, सड़कों के, पुलों के, पार्किंगों के, शौचालयों के निर्माण की घोषणा की है। डा. बिंदल ने कहा कि भाजपा, केन्द्र की भाजपा सरकार से शिमला के विकास के लिए माकूल धन उपलब्ध करवाएगी।

Exit mobile version