Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्वास्थ्य सुविधा न देकर लोगों के साथ ठगी कर रही कांग्रेस सरकार: राकेश जंबाल

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में तो आ गई लेकिन 12 माह में 12 हजार करोड़ रुपए की कर्ज लिया गया और 12 माह में 12 नाकामियां भी आम जनता के सामने आई है। आज भी कांग्रेस सरकार गलत फैसले लेने भी बाज नहीं आ रही है और इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। बाशिंग में जिला कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक के विधायक राकेश जंबाल ने कहा कि आज सरकार की गलत नीतियों के चलते आम जनता के साथ साथ कर्मचारी वर्ग भी हड़ताल कर रहे है। राकेश जंबाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आज स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई हैं। आज किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीजों के टैस्ट नहीं हो रहे है और सरकार आज कंपनी के बिल की अदायगी नहीं कर रही है। जिस कारण निजी लैब में जाकर मरीजों को अपने स्वास्थ्य से संबंधित टेस्ट करवाने पड रहे है। पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा क्रसना लैब को यह काम दिया गया था और मरीजों को 56 बीमारी के टेस्ट मुफ्त में हो रहे थे। लेकिन कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आज मरीजों को यह सुविधा भी नहीं मिल।पा रही है। इसके अलावा अब जानकारी मिल रही है कि सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत भी अस्पतालों को धन राशि जारी नही कर रही है। जिसके तहत अब कांग्रेस की सरकार गरीबों को हिम केयर योजना के तहत मिलने वाले लाभ को भी बंद करने जा रही है। अब 9 माह से प्रदेश में स्वास्थ्य से संबंधित सहारा योजना के तहत भी गरीब लोगों को राशि नहीं मिल पा रही है।

Exit mobile version