Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांग्रेस पार्टी के नेता केवल झूठ की राजनीति करते आये हैं : Anurag Thakur

श्री नयना देवी जी: हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर ज़िला के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में चुनावी दौरा किया। वहीं इस दौरान नैना देवी से भाजपा विधायक रणधीरु शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार जीत की हेट्रिक लगाते हुए फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का दावा किया है।

साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब के पटियाला में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार रैली से यह साफ़ हो चला है की पंजाब की जनता को आम आदमी पार्टी की सरकार ने ठगने का काम किया है। वहीं हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायज़ादा द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऊना रेलवे लाइन का निर्माण होने व अनुराग ठाकुर द्वारा जबरन इसका श्रेय लेने के आरोप पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता केवल झूठ की राजनीति करते आये हैं और अंब अंदौरा व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन दोनों का उदघाटन उनके द्वारा ही करवाया गया था ।

सन् 1992 में ऊना रेलवे लाइन का उदघाटन उस समय के केंद्रीय रेल मंत्री नीतीश कुमार व पहले सांसद और फिर मुख्यमंत्री बने प्रेम कुमार धूमल द्वारा करवाया गया था। साथ ही अनुराग ठाकुर ने पूर्व यूपीए सरकार के 45 वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट ना आने का आरोप लगाया है। इस मौके पर भाजपा के श्री नैना देवी के विधायक रणधिर शर्मा ने भी जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे।

Exit mobile version