Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व BJP सरकार पर भड़के CPS Sundar Thakur, कहा- हार को स्वीकार करें Jairam Thakur

कुल्लू (सृष्टि शर्म) : जिला कुल्लू की लग घाटी के भुट्टी में 33 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर के मामले में पूरी घाटी के जनता के साथ धोखा हुआ है। पूर्व भाजपा सरकार ने इस मामले में अक्टूबर माह में ट्रांसफार्मर का सिर्फ कागजों में उद्घाटन किया लेकिन आज तक इसकी सुविधा जनता को नहीं मिल पाई। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि जब उन्होंने इस बारे बिजली बोर्ड के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में मात्र कागजों में इसका उद्घाटन किया गया है। जबकि धरातल पर यहां ना तो स्टाफ की तैनाती की गई है और ना ही यहां पर 33 केवी बिजली यहा लोगो मिल पा रही है।

सुंदर ठाकुर ने कहा कि अब इस बारे बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की है और 33kv स्टेशन बनाने के लिए भी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। जल्द ही कुछ माह में यहां पर लोगों को 33 केवी का ट्रांसफार्मर की सुविधा भी मिलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि अब जयराम ठाकुर को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि जनता ने उनको नकार दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया था कि पुरानी पेंशन प्रदेश में आती नहीं बल्कि जाती दिख रही है। जबकि किसी भी व्यवस्था को लागू करने के लिए पॉलिसी बनाई जाती है और पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए भी सरकार के द्वारा पॉलिसी बनाई जा रही है। जल्द ही देश के हजारों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। वही, सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अंतिम 6 महीनों में जगह-जगह सैकड़ों संस्थान तो खोल दिया। लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। अगर सच में वह प्रदेश का विकास करना चाहते थे तो साढ़े 4 साल में उन्हें यह बात क्यों नजर नहीं आई। मात्र चुनावों के लिए ही उन्होंने यह जनता को भ्रमित करने के लिए घोषणाएं की थी।

Exit mobile version