Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दैनिक सवेरा टाइम्स के मुख्य संपादक श्री शीतल विज जी नगरकोट माता श्री वज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में हुए नतमस्तक

दैनिक सवेरा टाइम्स के मुख्य संपादक श्री शीतल विज जी ने नगरकोट माता श्री वज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में शीश नवाया । इस दौरान मंदिर के पुजारी वर्ग द्वारा विधिवत्त पूजा अर्चना करवा कर उन्हें मंदिर के इतिहास बारे जानकारी दी। बता दे की दैनिक सवेरा टाइम्स के मुख्य संपादक श्री शीतल विज जी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवी दर्शनों के लिए हिमाचल आए हुए हैं। माता के दर्शनों के पश्चात उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि हर वर्ष उन्हें मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है और यह आशीर्वाद सदैव बना रहे वही इस दौरान उन्होंने दैनिक सवेरा टाइम्स अखबार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें इसके लिए मां से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने पंजाब से आए श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खिंचवाई।इस मौके पर उनके साथ रिकी सहगल , संजय कोछड , प्रदेश प्रभारी दीपक रंधावा , जिला कांगड़ा ब्यूरो सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।

Exit mobile version