ऊना : जिला के ऊना विधान सभा क्षेत्र के तहत गावं जनकौर के दयुतित बस्सी ने सब जूनियर की राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाया है। सब जूनियर वर्ग में दयुतित ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलते हुए राष्ट्रीय टीमों को हिमाचल की तरफ से चुनोती दी। दयुतित बस्सी पुत्र रवि बसी, निशा बसी ने वडोदरा, सूरत में हुई अंतर राजकीय सब जूनियर टेबल टेनिस मुकाबले व केरला में हुई राष्ट्रीय सब जूनियर वर्ग मुकाबले में प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया व बेहतर प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिमाचल की तरफ से खेलते हुए दयुतित ने कुवाटर फाइनल तक विरोधी टीमो को चुनोती दी। जे.एस. विस्डम स्कुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे दयुतित के अभिभावकों व गुरुजनों को उससे काफी बड़ी उमीदें है। दयुतित की इस उम्दा प्राप्ती पर दयुतित बसी के अभिभावकों व अध्यापकों में ने खुशी का प्रगटावा करते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है।