ब्यास नदी से चौथे दिन शव बरामद, मौके पर पहुंचे परिजनों ने की पहचान

सूजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर की पुंग खंड के साथ बहती ब्यास नदी में समाये युवक का चौथे दिन रविवार को शव बरामद हुआ है। स्थानीय युवकों ने हिम्मत करके उसे किनारे पर पहुंचाया और उसके बाद पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डूबे युवक के परिजनों को भी सूचित.

सूजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर की पुंग खंड के साथ बहती ब्यास नदी में समाये युवक का चौथे दिन रविवार को शव बरामद हुआ है। स्थानीय युवकों ने हिम्मत करके उसे किनारे पर पहुंचाया और उसके बाद पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डूबे युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने बेटे की पहचान की।

बताते चले की गुरुवार देर शाम को चार युवक जिला मुख्यालय से यहां पहुंचे थे। इसी दौरान नदी के बीच स्नान इत्यादि करने के लिए उतरे थे चार युवकों में से एक युवक पानी के आगोश में समा गया। डूबे युवक की तलाश को लेकर बीते तीन दिनों से सर्च अभियान चलाया गया था। विशेष गोताखोरों की टीम बीबीएमबी नंगल से मंगवाई गई थी। उन्होंने शुक्रवार और शनिवार को दो दिन तक सर्च अभियान चलाया लेकिन डूबे युवक का कोई पता नहीं चला। शनिवार देर शाम को गोताखोरों की टीम वापस चली गई थी। इसके बाद रविवार दोपहर को डूबे युवक का शव खुद ही पानी के ऊपर तैरता हुआ आ गया।

थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि डूबे युवक का शव बरामद हुआ है मृतक की पहचान परीजनों ने कर ली है। शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जिसके बाद शब परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News