Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Deputy CM Mukesh Agnihotri के निर्देश के बाद हरकत में आया विभाग

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। मुकेश अग्निहोत्री मे हरोली-रामपुर पुल के काया बदलने का काम किया है, रंग रोगन के बाद जिस प्रकार से पुल पर लाइटें लगाई गई है। पूल रोशन होकर लोगों को आकर्षित करता है और पर्यटन का एक केंद्र भी बनता जा रहा है।ऐसे में जहां हरोली रामपुर पुल का आकर्षण बढ़ा है। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि इसी तर्ज पर संतोषगढ़- टाहलीवाल पुल पर भी लाइटें लगाई जाएं। उप मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने इस पर कदमताल बड़ा दी है।

बता दें संतोषगढ़ टाहलीवाल जोड़ने वाला यह पुल काफी पुराना है और पहले मुकेश अग्निहोत्री का विधानसभा क्षेत्र भी रहा है, ऐसे वेट इस पुल को और बेहतर बनाने के लिए मुकेश अग्निहोत्री ने कदमताल शुरू की है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली रामपुर पूल को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए यहां रेन शेल्टर भी बनाए जा रहे हैं और जल्द पूल के आसपास का भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ टाहलीवाल पूल पर काफी लोगों का आना जाना है और यह टाहलीवाल इंडस्ट्री एरिया को भी जोड़ता है, ऐसे में इस पुल पर लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पुल का आकर्षण बढ़ेगा और साथ में ख्वाजा जी का मंदिर भी है लोगों का श्रद्धा का केंद्र है ,रोशनी होने से लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि हरोली रामपुर पुल पर रेनशेल्टर बनाए जाएं, उसको लेकर के भी कदम ताल आगे बढ़ा दी गई है ,पैसा उपलब्ध करवा दिया गया है, जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए रैनशेल्टर भी बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा और भी विकास के कार्य पूल के आस-पास किए जाएंगे ताकि यह अपने आप में जिला की एक बड़ी पहचान के रूप में स्थापित हो। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली कॉलेज के भवन के लिए भी कदम आगे बढ़ा दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बेहतरीन भवन हरोली कॉलेज का छात्र छात्राओं को मिले इसके लिए हम वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमने सत्ता में आते ही इसके लिए काम शुरू कर दिया है और हरोली का कॉलेज का भवन 1 साल के भीतर तैयार कर कक्षाएं चलाने के लिए उपलब्ध करवाने का हमारा लक्ष्य है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विकास एजेंडा है, विकास पर काम करेंगे और आम जनता के हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने में जनता का जहां सहयोग जरूरी है वहीं प्रशासन व अधिकारी ,कर्मचारी कर्मठता के साथ कार्य करें।

Exit mobile version