Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उपमुख्यमंत्री Mukesh Agnihotri 20 तारीख को जाएंगे ऊना, चिंतपूर्णी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर करेंगे बैठक

ऊना: प्रदेश के नवर्निवाचित उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का एक दिन में ऊना व हरोली विधानसभा क्षेत्र में करीब 27 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। ऐसे में उनके स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है। हिमाचल प्रदेश में पहली बार उपमुख्यमंत्री का पद सृजित हुआ है और यह सम्मान ऊना जिला को मिला है। हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने अपने कद में बढ़ोतरी करते हुए उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है।

कांग्रेस हाईकमान ने मुकेश अग्निहोत्री पर विश्वास जताते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा है, ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद दिल्ली व राजस्थान के दौरे से लौट आए हैं । आते ही वे सीधे अपने विभागों को लेकर जहां एक्शन में आ गए हैं। वहीं हरोली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचते ही 21 दिसंबर को एक्शन मोड में होंगे निरीक्षण करेंगे, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और खास बात यह है कि चिंतपूर्णी मंदिर को लेकर के उनका विशेष लगाव रहा है और उन्होंने कई बार पहले भी बोला है कि वहां पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ऐसे में वे पहले ही दौरे के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर के उच्च स्तरीय बैठक भी करने जा रहे हैं।

बता दे कि 20 दिसंबर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे ऊना पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह व हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू ने बताया कि उपमुख्यमंत्री 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय खड्ड का निरीक्षण 11.30 बजे पंडोगा-त्यूड़ी पुल साईट का दौरा, दोपहर 12.15 बजे रावमापा सलोह का दौरा, दोपहर 12.45 बजे प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय हरोली स्थल का दौरा, 2 बजे टाहलीवाल-पोलियां-जैजों रोड़ के ब्लैक स्पोट का दौरा व सायं 3 बजे रावमापा ललड़ी के साईंस ब्लाॅक स्थल का दौरा करेंगे। इसके अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सायं 4 बजे चिंतपूर्णी मंदिर व अन्य गतिविधियों को लेकर भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव व डीसी ऊना के साथ बैठक करेंगे।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अविनाश कपिला ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 20 दिसंबर को पहुंच रहे हैं, उनका भव्य स्वागत बाबा बेदी जी के पेट्रोल पंप पर किया जाएगा। यहां से काफिले के रूप में वे हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए निकलेंगे। कपिला ने कहा कि हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हरोली के 5वीं बार के विधायक हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए उपमख्यमंत्री के रूप में कमान संभाल कर आगे बढ़ेंगे और हाईकमान का आशीर्वाद उन्हें मिला है, सभी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समता आंदोलन के राज्य अध्यक्ष डॉक्टर केआर आर्य ने कहा कि उपमुख्यमत्री मुकेश अग्निहोत्री पहली बार ऊना जिला में पधार रहे हैं। ऐसे में उनका स्वागत आर्य अस्पताल मैहतपुर के समीप 20 दिसंबर को 11:00 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि ऊना जिला के नेता मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करेंगे।

 

 

 

Exit mobile version