Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Dy. CM Mukesh Agnihotri का जयराम ठाकुर पर कड़ा प्रहार, बोले-टीका टिप्पणी के स्थान पर जनता के जनादेश का करें सम्मान

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यहां जारी एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के नेता जयराम ठाकुर पर कड़ा प्रहार किया है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार पर टीका टिप्पणी करने के स्थान पर जनता के जनादेश का सम्मान करें। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने कहा था कि 8 दिसंबर के बाद तख्तो ताज बदलेगा, जनता का राज स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि जनता का राज स्थापित हो गया है, अब यह बात जयराम ठाकुर को हजम कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ सरकार चलाएंगी, जनता के हित में काम करेगी, प्रदेश को आगे ले जाने का काम करेगी और ठोक बजा कर निर्णय लिए जाएंगे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता के मन की सुनेंगे और जनता के लिए जनता की सरकार काम करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर उतावले हैं और भाजपा के भीतर जिस प्रकार से उनके नेतृत्व को लेकर के बातें उठ रही हैं और आरोप लग रहे हैं उन सब में जल्दबाजी में लग रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार हर वायदे को भी पूरा करेगी, फिजूलखर्ची भी रुकेगी, रोजगार भी देगी,ओपीएस देँगे । उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली के भी देंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पारदर्शिता के साथ शासन चलेगा, इमानदारी के साथ चलेगा, प्रदेश की जनता की सेवा करना सर्वोच्च लक्ष्य रहेगा, जिस प्रकार से भाजपा की सरकार में लूट हुई, माफिया का संरक्षण हुआ, जिस प्रकार से रेबढ़िया बांटी गई, उस सब पर अब जयराम ठाकुर को विचार करना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश का क्या नुकसान किया है? मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर टीका टिप्पणी करने से पहले जयराम ठाकुर को अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए कि भाजपा की स्थिति क्या है?

 

 

 

Exit mobile version