हिमाचल प्रदेश बाढ़ और भारी बारिश से जूझ रहा है, जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इंदौरा का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों का दुखड़ा सुना। सुरक्षा अधिकारियों ने ग्रामीणों को रोका लेकिन डिप्टी सीएम ने उन्हें अपनी समस्याएं बताने का मौका दिया। ग्रामीणों ने राज्य में बाढ़ के लिए अवैध खनन को मूल कारण बताया, जिससे संपत्ति और जीवन दोनों को नुकसान हुआ है। इस दौरान उनके साथ फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया और इंदौरा के विधायक मालेंद्र राजन भी थे।