Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उपायुक्त राघव शर्मा ने मिनी सचिवालय में किया Himachal Photo Gallery का शुभारंभ

ऊना (राजीव भनोट) : मिनी सचिवालय ऊना के सुगम केंद्र के समीप हिमाचल फोटो गैलरी आगामी 7 दिनों तक लोगों के अवलोकनार्थ हेतू उपलब्ध रहेगी। इस हिमाचल फोटो गैलरी का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि फोटो गैलरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और हिमाचल के निर्माता डॉ वाईएस परमार के दुर्लभ चित्रों को प्रदर्शित करती यह फोटो गैलरी अत्यन्त शिक्षा प्रदान करने वाली सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को इनके उच्च आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी, डॉ वाईएस परमार के जीवन पर आधारित व सामान्य ज्ञान की किताबें भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि डॉ यशवन्त सिंह परमार के आदर्श, विचार, ईमानदारी सोच व सादगी अपने आप में आज के समय में सार्थक है। डॉ परमार के विषय में हमें यह आभास होता है कि निश्चित रूप से वह एक युग पुरूष थे। उनकी सोच के परिणास्वरूप ही हिमाचल प्रदेश आज अग्रणी राज्य बन पाया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के विषय में अल्बर्ट आईनस्टेन ने कहा था कि सम्भवतः महात्मा गांधी जैसे महान पुरूष के विषय में शायद ही नई पीढ़ी यह विश्वास करेगी कि ऐसे महापुरूष ने कभी इस धरती पर जन्म लिया होगा।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने डॉ राजेन्द्र अत्री के प्रयासों की सराहना भी की। ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बताया कि स्थानीय लोगों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए हिमाचल फोटो गैलरी बेहद प्रेरणादायक है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त वरिन्दर शर्मा, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, हिमाचल फोटो गैलरी के संस्थापक डॉ राजेन्द्र अत्री व अंशुक अत्री सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version