Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आपदा में घर टूटने और जमीन जाने पर भी अभी तक लोगों के हाथ खाली : Jairam Thakur

मंडी (गजेंद्र): आपदा के इस दौर में प्रदेश सरकार के राहत कार्य मात्र कांग्रेसियों तक ही सीमित नहीं रहने चाहिए। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने बल्ह भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता की। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बागवान अपनी सेब और टमाटर की तैयार फसल को नाले में फेंकने के लिए विवश हो गए हैं। प्रदेश में आधे से अधिक पेयजल योजनाएं अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। बिजली की आपूर्ति भी कई ईलाकों में हो नहीं पाई है और सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोगों को राशन समाप्त हो गया है।

जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में आपदा से लोगों के घर टूटने और जमीन चले जाने के बावजूद आज दिन तक कुछ नहीं मिला है। घरों में दरारें पढ़ने के बाद प्रभावितों तक पटवारी और तहसीलदार पहुंच नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे खराब हालात होने पर सरकार का ध्यान पुनर्निर्माण और राहत पर केंद्रित होना चाहिए और दोषारोपण से बचाव करना चाहिए। मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू से एक दिन में ही सीएम कार्यालय से अनुमोदित लिस्ट के आधार पर 6 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर करने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक दबाब में पुलिसकर्मियों के तबादले करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रदेश में पुलिस अच्छा कार्य कर रही है लेकिन सरकारी दबाब के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नेता का चालान काटने पर पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर करना प्रदेश के लिए सबसे दुर्भाग्य की बात है।

Exit mobile version