Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल से जुड़े मुद्दों पर 28 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे चर्चा : CM Sukhvinder Sukhu

CM Sukhvinder Sukhu

CM Sukhvinder Sukhu

CM Sukhvinder Sukhu : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 28 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने की योजना बनाई है, जहां वे प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इन मुद्दों में जीएसटी मुआवजे में कमी, राजस्व घाटा अनुदान (आरडीजी) और राज्य की ऋण सीमा शामिल है।

मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कर्नाटक में दो-दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश में विकास की गति बढ़ी है, राजस्व में वृद्धि से बुनियादी ढांचे और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को समर्थन मिला है।

सीएम सुक्खू ने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने की अपील की हैं। इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर शिमला के रिज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्र के लिए वाजपेयी के अपार योगदान की भी सराहना की और उन्हें एक असाधारण राजनेता, उत्कृष्ट सांसद और प्रतिभाशाली कवि बताया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी को हिमाचल प्रदेश और उसके लोगों से गहरा लगाव था।

Exit mobile version